देश को मिलेगी नई ‘भारत गौरव ट्रेन’, IRCTC ने शुरू की तैयारियां, जानें खासियत
भारत गौरव ट्रेन को देश की वास्तविक विरासत और धरोहरों को जनमानस को दिखाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. इस ट्रेन में दो गार्ड वैन सहित 14 से 20 कोच होंगे. यही नहीं यात्री के पास लग्जरी बजट कोचों का विकल्प भी होगा. वहीं ट्रेन में सफ़र कर रहे यात्रियों को स्टॉप अवर प्लेसेस पर साइट सीन, फूड, लोकल ट्रांसपोर्ट और होटल की सुविधा होगी.
Bharat Gaurav Train: भारत सरकार की पहल पर देश की गौरवमयी इतिहास, धार्मिक धरोहरों, ऐतिहासिक स्थलों, नदियों, पहाड़ों को देखने के लिए भारत गौरव स्कीम लाया गया था. जिसके तहत भारत गौरव ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्री के साथ उनकी ट्रेन भी साथ-साथ चलेगी. यही नहीं इसके साथ आप चुने गए गंतव्य स्थलों पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का लाभ ले सकते हैं और पसंदीदा भोजन का लाभ भी उठा सकते हैं. इसके साथी ही होटल की भी व्यवस्था रहेगी.
दरअसल, भारत सरकार की ये पहल दो साल पहले की थी लेकिन तब कोरोना के चलते इस ट्रेन को ज्यादा ख़रीददार नहीं मिले थे. लेकिन अब पूर्वोत्तर रेलवे को भारत गौरव ट्रेन का खरीदार मिल चुका है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने पूर्वोत्तर रेलवे से 15 रेक की ट्रेन को लीज पर बुक किया है. इसके लिए आईआरसीटीसी ने बकायदा रेलवे को सिक्योरिटी मनी के रूप में एक करोड़ रुपए जमा भी कर दिया है. इस हिसाब से भारत गौरव के रूप में नॉर्थ ईस्ट रेलवे की यह पहली ट्रेन होगी. अभी के लिए इस कंपनी ने इस ट्रेन रेक को तीन साल के लिए लीज पर लिया है.
पूर्वोतर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आईआरसीटीसी लखनऊ से हमें यानि पूर्वोत्तर रेलवे को 15 कोच के एक रेक का ऑर्डर मिला है. कंपनी ने सिक्योरिटी मनी के रूप में ₹1 करोड़ रुपए भी जमा कर दिया है. जल्द ही कंपनी को यह ट्रेन सौंप दी जाएगी. पूर्वोत्तर रेलवे से जिस रेक की मांग की गई है, उसमें स्लीपर एसी 3 टायर और एसी 2 टायर के कुल 15 कोच लगाए जाएंगे. रेक की डिमांड पूरी होते ही यात्रियों की मांग के अनुसार इसे विभिन्न रूटों पर चलाया जाएगा. इस ट्रेन के सभी कोच एलएचबी होंगे.