देश

कोरोना वायरस: संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा, जानें कितना जरूरी है बूस्टर डोज.

कोरोना के नए वैरिएंट ने हलचल बढ़ा दी है, बूस्टर डोज के लिए यहां जाने स्लॉट बुक करने का आसान तरीका..

रायपुर I चीन समेत दुनियाभर के कई देशों में कोरोना (Corona) के नए वैरिएंट ने हलचल मचा दी है. संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने नई एडवाइजरी जारी की है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइन में लोगों से भीड़भाड़ वाले जगहों पर न जाने की हिदायत दी गई है. मास्क पहनने को कहा गया है. वहीं, यह भी कहा गया है कि अब तक जिन लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगवाया है, वे जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा लें. क्या आपने भी अब तक नहीं लगवाया बूस्टर डोज, जो यहां जाने स्लॉट बुक करने का आसान तरीका..

क्या है बूस्टर डोज
‘बूस्टर’ शब्द का मतलब वैक्सीन के बाद दिए जाने वाले टीके से है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, बूस्टर डोज वैक्सीन के दोनों डोज के हफ्ते, महीने या सालों बाद भी ले सकते हैं. इससे पहले भी ज्यादातर वयस्कों को खसरा, काली खांसी या मेनिनजाइटिस जैसी बीमारियों में बूस्टर शॉट दिया जाता था. टेटनस के लिए भी हर 10 साल में बूस्टर शॉट्स की सलाह दी जाती है.

बूस्टर डोज कैसे काम करता है
कुछ वैक्सीन ऐसी होती हैं, जिनमें प्राइमरी डोज के बाद बूस्टर शॉट दिया जाता है. प्राइमरी डोज का काम इम्यून सिस्टम को उस वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी को पहचानने और उत्पन्न करने के लिए तैयार करना होता है. बूस्टर डोज शरीर के इम्यून सिस्टम को उस वायरस के खिलाफ और मजबूत बना देता है. बुजुर्गों या कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों के लिए बूस्टर डोज रामबाण हो सकता है.

इस तरह बुक करें बूस्टर डोज का स्लॉट
अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से बूस्टर डोज लगवा सकते हैं. पहले और दूसरे डोज लेने के 6 महीने बाद बूस्टर डोज लगवाया जा सकता है. अगर आपने भी अब तक बूस्टर डोज नहीं लगवाया है तो यहां जानें किस तरह स्लॉट बुक कर यह डोज लगवा सकते हैं..

1. सबसे पहले को-विन पोर्टल में बूस्टर खुराक के लिए आस-पास के स्वास्थ्य केंद्र की तलाश करें.
2. अब नजदीकी वैक्सिनेशन सेंटर को सर्च करें.
3. अपने जिले, पिन कोड या मैप के जरिए स्वास्थ्य केंद्र सर्च कर सकते हैं.
4. रजिस्टर्ड फोन नंबर से भी स्वास्थ्य केंद्र खोज सकते हैं.
5. अब रजिस्टर्ड फोन नंबर से लॉग इन करें.
6. होमपेज पर साइन इन बटन पर क्लिक करें.
7. अब अपना मोबाइल नंबर टाइप करें.
8. अब आपके नंबर पर एक OTP मिलेगा, जिसे टाइप कर लें.
9. एक नई विंडो ओपन होगी, उसमें ‘शेड्यूल अपॉइंटमेंट’ बटन पर क्लिक कर दें.
10. नई विंडो में सुविधा के अनुसार अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं.

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!