देशराजनीति

PM की ‘हत्या’ को लेकर विवादित बयान देने वाले कांग्रेस नेता गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत मिली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए विवादित बयान देने वाले कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। आज सुबह रायपुर पुलिस ने कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को गिरफ्तार किया।

पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को झटका लगा है। कोर्ट ने राजा पटेरिया की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। साथ ही उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पटेरिया को दमोह जिले के हटा से पन्ना पुलिस ने सुबह सात बजे गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी गई।

‘मोदी की हत्या करने को तत्पर रहो’

गौरतलब है कि राजा पटेरिया कार्यकर्ताओं से यह कहते हुए नजर आए कि अगर संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या करने को तत्पर रहो। इस वीडियो को भाजपा नेता राजपाल सिह सिसौदिया ने सोमवार को ट्विटर पर पोस्ट किया था। बयान पर हंगामा मचने के बाद पन्ना के पवई थाने और जबलपुर के ओमती थाने में पटेरिया के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया। पवई थाने में पटेरिया के खिलाफ लोक शांति भंग करने के लिए प्रेरित करने, उकसाने और धमकाने सहित कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया। बता दें कि पटेरिया ने यह बात पवई के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक कही थी।

पटेरिया ने दी सफाई

पटेरिया ने वीडियो जारी कर सफाई देते हुए कहा कि उनकी बात का गलत अर्थ निकाला गया है। उन्होंने कहा कि हमारा आशय मोदी को हराने से था। इससे पहले मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने पटेरिया के बयान को निदनीय बताते हुए पन्ना पुलिस अधीक्षक को एफआइआर करने के निर्देश दिए थे।

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!