धरना प्रदर्शन से हीडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट को मुख्यन्यायधीश से या जेपीसी से जाँच कराने की मांग ; कांग्रेस
एल आई सी, एस बी आई जैसे राष्ट्रीकृत बेंको मे निवेश को उद्योगपतियों को देने जैसे जोखिम भरे कदम उठाया है मोदी सरकार ने : कांग्रेस
धरना प्रदर्शन से हीडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट को मुख्यन्यायधीश से या जेपीसी से जाँच कराने की मांग किय
जिला- नारायणपुर
केंद्र सरकार द्वारा लगातार पूँजीपतियों को भारतीय स्टेट बैंक और एल आई सी जैसे बड़े बड़े बेंको से करोड़ रूपए का लोन देने और उद्योगपतियों द्वारा कर्जा नहीं चुकाने पर उनका लोन को राइटप करने के विरोध मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नारायणपुर के द्वारा केंद्र की मोदी सरकार के गलत नीतियों को लेकर से भारतीय स्टेट बैंक के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया इस धरना प्रदर्शन मे जिले के समस्त कांग्रेस कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारी शामिल इस कार्यक्रम मे प्रदेश महामंत्री रजनू नेताम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि देवांगन, सांसद प्रतिनिधि अजय देशमुख, युवा कांग्रेस अध्यक्ष बोधन देवांगन एवं अन्य पदाधिकारी वक्ताओ ने भाषण देते हुए कहा की राष्ट्रीकृत बेंको एवं शासकीय बीमा कम्पनियो के खाता धारको के निवेश को पूंजीपतियों को देने और पूँजीपतियों घाटा होने पर उनका कर्जा माफ़ करने से आज देश मे उस हर गरीब परिवार को प्रभाव पड़ रहा है जो केंद्र के गलत नीतियों से उत्पन्न हो रही है केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा लगतार पूंजीपतियों को करोड़ों का लाभ पहुंचाने का काम कर रही है, वही देश मे आज केंद्र सरकार के गलत नीतियों से महंगाई आसमान छू रही है भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, आगे वक्ताओ ने कहा की झूठ बोल कर सत्ता की कुर्सी तक पहुँचनी वाली भाजपा सरकार के सरकार मे भ्रष्टाचार बढ़ा है महंगाई मे बेहताश वृद्धि हुआ है गरीब और गरीब हुआ है और अमीर पूँजीपतियों की कमाई देश के टॉप टेन की संख्या मे पहुच रहे है, आगे उन्होंने कहा की हीडनबर्ग रिपोर्ट रिसर्च के रिपोर्ट के आधार पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी इस मंच के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट मुख्यन्याधीश से या सयुक्त संसदीय समिति से (जेपीसी ) से निष्पक्ष जाँच की और भारतीय स्टेट बैंक, राष्ट्रीकृत बेंको, एल आई सी के निवेश की चर्चा संसद भवन मे किया जाने की भी मांग करती है और निवेशकों के सुरक्षा के लिए सरकार को उचित कदम उठाने का भी मांग किया गया! इस कार्यक्रम को जिला महामंत्री शेख तौहीद ने संचालन किया वही इस कार्यक्रम मे शहर कांग्रेस अध्यक्ष रघु मानिकपुरी, जिला कांग्रेस सचिव संजय राय, संतोष राव, एन एस यू आई जिलाध्यक्ष विजय सलाम, महिला कांग्रेस अध्यक्ष राशिला कश्यप, मीना नाग, अल्पसंख्यक अध्यक्ष शेख महेमूद, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नैलवाल, पार्षद बागेश्वरी पटेल, सोसल मिडिया सयोजक दीपक गाँधी, रोशन खत्री, बेनूर जोन प्रभारी राजू देहारी, संतु पोटाई, रानू मानिकपुरी, जीतू दत्ता, एवं समस्त कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता, बूथ प्रभारी, जोन प्रभारी युवा कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे!