रायपुर I वंदे भारत एक्सप्रेस कि रैक चेन्नई से चलकर 8 दिसंबर कि रात को न्यायधनी बिलासपुर पहुंच चुकी है जिसका परिचालन 11 दिसंबर से न्याय धनी बिलासपुर से नागपुर के बीच किया जाएगा I
वंदे भारत एक्सप्रेस इस दूरी को साडे 5 घंटे में तय करेगी जो की दूरी मैं चलने वाली सबसे हाई स्पीड ट्रेन होगी अभी बिलासपुर से नागपुर का सफर तय करने में 7 से 8 घंटे लगते हैं इस ट्रेन पर सफर करने में 5.30 घंटे ही लगेंगे जिससे यात्रियों का ढाई घंटे का समय बचेगा इस ट्रेन के लिए जो ट्रैक तैयार किया गया है उसकी रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगीI
यह ट्रेन उत्तर भारत के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चलाई जा रही है और 3 सालों के भीतर 400 ट्रेनें और चलाई जाएंगी इसका स्टॉपेज रायपुर, दुर्ग, गोंदिया और नागपुर है I यह ट्रेन शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी इस ट्रेन के चलने से दोनों राज्यों के यात्रियों का समय बचेगा एवं व्यापार की संभावना बढ़ेगी I