रायपुर।ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में पारी और 182 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है. मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन खिलाड़ी कैमरून ग्रीन चोटिल हो गए थे. ग्रीन ने उंगली की चोट से उबरने के बाद फरवरी 2023 में भारत दौरे पर वापसी का लक्ष्य रखा है. ग्रीन इस चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में तीसरे और आखिरी टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे.
ग्रीन दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन देर से बल्लेबाजी करते हुए एनरिक नोर्टजे की उठती गेंद पर अपनी उंगली की हड्डी तुड़वा बैठे थे और उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा था. स्कैन से पता चला था कि उनके दाएं हाथ की उंगली में हल्का फ्रैक्च र है और ऑस्ट्रेलिया अपने इस 23 वर्षीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी के साथ कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है क्योंकि आगे काफी व्यस्त कार्यक्रम है. इसलिए उन्हें सिडनी टेस्ट से हटा दिया गया है.
ग्रीन ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बल्लेबाजी की और साहसिक अर्धशतक बनाया. ऑस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट पारी और 182 रन के विशाल अंतर से जीता. ग्रीन सिडनी टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे लेकिन 23 वर्षीय खिलाड़ी को उम्मीद है कि वह फरवरी में होने वाले चार टेस्टों के भारत दौरे तक फिट हो जाएंगे.
बुधवार को मैच के बाद ग्रीन ने वापसी के लिए कोई निर्दिष्ट तारीख तो नहीं बतायी लेकिन कहा कि वह सिर्फ सिडनी टेस्ट ही नहीं खेल पाएंगे. ग्रीन ने कहा, “लोग भारत दौरे के बारे में बातचीत करते हैं कि यह मानसिक और शारीरिक रूप से कितना मुश्किल होता है. हमारे लिए यह बड़ा दौरा होगा. हम इसके लिए पूरी तरह तैयार होंगे और मुझे इस दौरे का इन्तजार है.”