भारत में घुसपैठ करते बांग्लादेशी नागरिकों को BSF ने पकड़ा
उत्तर दिनाजपुर। जिले के भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर में किशनगंज सेक्टर के तहत 152 वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) नटवारटोला के सीमा प्रहरियों ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक बांग्लादेशी नागरिक को घुसपैठ करते पकड़ा है। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक का नाम शफीकुल इस्लाम (26) है। वह बांग्लादेश के जिला ठाकुरगांव का निवासी है। बीएसएफ की तरफ से शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गई।
जानकारी के अनुसार, बांग्लादेशी नागरिक शफीकुल इस्लाम को उस समय पकड़ा गया जब वह अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत की सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक को गोलपोखर थाना को सौंप दिया गया है। उपरोक्त के अलावा 12 से 17 दिसंबर को उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के अधीन वाहिनीयों के सीमा प्रहरियों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाते हुए 65 मवेशी, 1,314 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप और अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किया है। जब्त सामानों की कुल कीमत 12,84,478 रुपये आँकी गई है। उपरोक्त वस्तुओं को बीएसएफ के सीमा प्रहरियों ने उस समय जब्त किया जब तस्कर इन वस्तुओं को भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश कर रहा था।