छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के ‘पाताल लोक’ में बसी हैं अंधी मछलियां, देश-विदेश से आते है सैलानी, देखें फोटो

कुटुमसर गुफा और कैलाश गुफा को देखने आते हैं लोग,

रायपुर नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक छत्तीसगढ़ के बस्तर के पर्यटन स्थलों पर आते हैं और यहां के खूबसूरत वादियों पंछी के साथ-साथ झरनों और हिल स्टेशनों का लुत्फ उठाते हैं।.

कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में बड़ी संख्या में पर्यटक छत्तीसगढ़ की कुटुमसर गुफा और कैलाश गुफा को देखने आते हैं जिन्हें पाताल लोक भी कहा जाता है

और वे इन गुफाओं में मौजूद अंधी मछलियों, वास्तव में कैलाश और कुटुमसर गुफाओं को देखकर भी हैरान रह जाते हैं। गुफा में मौजूद अंधी मछलियों को देखने के लिए दुनिया भर से लोग यहां आते हैं।

 

आश्चर्य की बात यह है कि छत्तीसगढ़ के हाड़ा तालाब में ही विभिन्न प्रजातियों की इस प्रकार की मछलियां देखी जा सकती हैं। गुफा के अंदर एक कुंड में अंधी मछलियां पाई जाती हैं। दरअसल, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में मौजूद कुटुमसर और कैलाश गुफाएं जमीन से करीब 40 से 50 फीट गहरी, 200 फीट ऊंची दीवारें और छत पर झूमर की आकृतियां यहां आने वाले पर्यटकों को मोहित कर लेती हैं।

लंबे समय तक अँधेरे में रहने के कारण इनकी आँखों पर चर्बी की सफेद परत चढ़ गई है, संवेदनशीलता अपनी मूंछों से स्थितियों का आकलन करती है और उसी के अनुसार व्यवहार करती है, स्थानीय ग्रामीण इन मछलियों को “पखना तुरु” कहते हैं। वैज्ञानिक नाम इंदौरक्टस ईवजार्डी है।

अंधेरे के कारण इसे छत्तीसगढ़ का पाताल लोक भी कहा जाता है और गुफा के अंदर हमेशा सन्नाटा रहता है और यहां अंधी मछलियां पाई जाती हैं, बस्तर के जानकार हेमंत कश्यप कहते हैं कि इस गुफा में पाई जाने वाली मछलियां पैदा होती हैं, वे अंधी नहीं होतीं.

राजधानी रायपुर से करीब 360 किमी और जगदलपुर शहर से करीब 60 किमी दूर स्थित कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान की कुटुमसर व कैलाश गुफाओं में प्रकृति ने हीरा मोती पत्थरों को तराशा है।

गुफा के स्थिर तापमान पर कुंडों में पनपने वाले सूक्ष्मजीव उनका भोजन हैं। हालाँकि, पर्यटकों द्वारा हेरफेर के कारण, यह स्थान अब सुरक्षित है और पर्यटक इन अंधी मछलियों को गुफा के अंदर पूल में दूर से देख सकते हैं।

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!