राजनीति

Bharat Jodo Yatra: ‘राजस्थान में मिला सबसे ज्यादा समर्थन’, गहलोत-पायलट की गुटबाजी पर भी बयान,-राहुल गांधी…

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को शुक्रवार (16 दिसंबर) को 100 दिन हो गए. इस मौके पर राहुल गांधी ने जयपुर में कहा कि हमारी यात्रा को अच्छा समर्थन मिला है. उन्होंने 2023 में होने वाले राजस्थान चुनाव को लेकर दावा किया कि वो जीतेंगे.

राजस्थान के चुनाव में कौन चेहरा होगा के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं हूं. कांग्रेस के प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खरगे हैं. उनसे सवाल करिए कि इलेक्शन हम किसके चेहरे पर लड़ेंगे. राहुल गांधी ने सीएम अशोक गहलोत और पार्टी नेता सचिन पायलट की गुटबाजी से जुड़े सवाल पर कहा, हमारी पार्टी फासीवादी विचाराधारा की नहीं है. लोग अगर बोलना चाहते है तो हम लोग सुनते हैं. अनुशासन टूटता है तो हम लोग कारवाई करते हैं. महात्मा गांधी की राह पर कांग्रेस चलती है. कांग्रेस एक विचाराधारा की पार्टी है. बड़ी पार्टी में विवाद होते रहते हैं. राहुल ने कहा कि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा को सबसे अच्छा समर्थन मिला. आज भारत जोडो यात्रा के 100 दिन पूरे हो गए हैं. कुछ मित्र कहते थे कि हिन्दी बेल्ट में यात्रा को समर्थन नहीं मिलेगा, लेकिन हमलोगों को मिला. इस यात्रा का मैसेज बहुत अच्छा गया. बीजेपी और आरएसएस का काम है बदनाम करना.

बगावत पर क्या बोले राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने गहलोत सरकार की चिरंजीवी योजना की तारीफ की, लेकिन यह भी कहा कि कुछ लोगों ने बिजली कटौती और पानी में फ्लोराइड की शिकायत भी की. उन्होंने इसे सामान्य समस्या बताई. सितंबर में गहलोत समर्थकों की बगावत पर उन्होंने कहा, थोड़ा बहुत चलता रहता है. उन्होंने दावा किया कि आज नेता जनता से कट गए हैं. दूर हो गए है. कांग्रेस पार्टी ने बहुत गलती की है, लेकिन आने वाले समय में कांग्रेस ही बीजेपी को हराकर दिखाएगी.

‘बीजेपी ने डर और नफरत पैदा किया’

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने डर और नफरत पैदा कर दिया है. यह यात्रा इसे खत्म करने के लिए हम कर रहे हैं. देश का इतिहास रहा कि वो हमेशा इसे खत्म करने के लिए यात्रा करते रहा है. यह कांग्रेस की नहीं देश की यात्रा है. मैंने इस देश में करोड़ो लोगों में प्यार देखा है. यह डर और नफरत बीजेपी ने फैलाया हुआ है.

विपक्ष क्या एक साथ होगा?

क्या विपक्ष में आप और टीमएसी को बीजेपी के खिलाफ आप अपने साथ कर पाएंगे के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि आप यह सवाल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से पूछिए, मुझसे नहीं.

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!