रायपुर I आईपीएल 2023 से पहले बीसीसीआई ने बड़ा बदलाव किया है. दरअसल, आईपीएल मैचों के दौरान ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ पर मुहर लग गई है. हालांकि, आईपीएल टीमें जिस खिलाड़ी ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के तौर पर चुनेगी. उसका भारतीय खिलाड़ी होना जरूरी है. किसी विदेशी खिलाड़ी को ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नहीं बनाया जा सकता है. साथ ही बीसीसीआई ने सभी आईपीएल टीमों के ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के बारे में बता दिया है.
‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के लिए क्या होंगे नियम?
बीसीसीआई ने सभी आईपीएल टीमों से साफ तौर पर कहा कि ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ महज भारतीय खिलाड़ी होंगे. इसके अलावा किसी टीम में पहले की तरह ज्यादा से ज्यादा 4 विदेशी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं. हालांकि, बीसीसीआई ने कहा कि अगर कोई टीम किसी विदेशी खिलाड़ी को अपना ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ चुनती है तो किसी भी हालत में पाचवें विदेशी खिलाड़ी की मैदान पर इंट्री नहीं होगी.
आईपीएल टीमों की ऑक्शन पर है नजर!
गौरतलब है कि कोच्चि में आईपीएल ऑक्शन 2023 का आयोजन होना है. इस ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को किया जाएगा. यह ऑक्शन भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. वहीं ऑक्शन की पूरी प्रक्रिया लगभग 7 घंटे चक चलेगी जिसमें एक घंटे का ब्रेक सभी को मिलेगा. कोच्चि में 23 दिसंबर को होने वाले आईपीएल ऑक्शन को फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा पर लाइव देख सकेंगे. फैंस लंबे वक्त से आईपीएल के ऑक्शन का इंतजार कर रहे हैं. अब लाइव टेलीकास्ट के डिटेल्स सामने आने के बाद फैंस को थोड़ा सुकून जरूर मिलेगा. आपको बता दें इस बार ऑक्शन में केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, जो रूट जैसे कई स्टार खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन से खिलाड़ी किस टीम का हिस्सा बनते हैं.