कोण्डागांव – माड़ संदेश की खबर
कोण्डागांव, पुरानी कहावत है कि जर-जोरू-जमीन
ही हमेशा से दुश्मनी का कारण होता है.इस कहावत को एक बार फिर से हत्या के मामले ने सिद्ध कर दिया है
शनिवार को कोण्डागांव मुक्तिधाम में स्थानीय लोग अपने परिजन की अस्थी चुनने गये थे,तब उन्होने शव दाह स्थल के पास ही नीचे एक अधजली लाश दिखी जिस पर चोट के निशान भी दिख रहे जिसे उन्हे किसी अनहोनी प्रकार की अनहोनी घटना का संदेह हुआ तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
प्राप्त सूचना के आधार पर कोतवाली कोण्डागांव में
अपराध क्रमांक 221/2024 पर मर्ग कायम कर घटना की सूचना पुलिस कप्तान वाय अक्षय कुमार को दी गई,मिले निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रूपेश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में दल गठित कर विवेचना शुरू कर दी गई, सायबर सेल के सहयोग से कुछ ही घण्टों की मेहनत से परिणाम निकल आया गहन छानबीन व पुछताछ में मृतक का नाम व पता लगा कि थाना फरसगांव निवासी प्रकाश नाग है जो कि पिछले कुछ दिनों से मुक्तिधाम में ही किसी के साथ रह रहा था।
मृतक के परिवार जनों से पूछने पर पर जो जानकारी निकाल कर सामने आई उसके अनुसार मृतक प्रकाश नाग विजय नुरेटी नाम के किसी व्यक्ति के साथ मुक्तीधाम में ही लगभग पन्द्रह दिनों से रह रहा था,उसी के द्वारा हत्या किये जाने का संदेह परिजनों ने प्रगट किया, जिसके बाद धारा 302,201भादवि के अंतर्गत विजय नुरेटी से पुछताछ करने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि
प्रकाश नाग का उसकी प्रेमिका से अवैध संबंध था वह कुछ दिनों पूर्व उसने उन दोनों को आपत्ति जनक स्थिति में भी देख लिया था बस तभी से प्रकाश नाग को सबक सिखाने की नियत से दोस्ती को बढ़ावा देना शुरू कर दिया और मौका मिलते ही लोहे के लाड़, डन्डे वह फावड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी,वारदात को अंजाम देने के बाद वह वहां से फरार हो गया था रात तीन बजे के करीब शराब के नशे में वापस आ कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से लाश को जलाने का असफल प्रयास किया आरोपी से हत्या में प्रयुक्त राड, डण्डा ,लोहे की पाईप व फावडा जप्त कर आरोपी विजय नूरेटी पिता स्व0 मुंडा राम नूरेटी उम्र 45 वर्ष निवासी हतलानार थाना. कुरुसनार जिला नारायणपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक प्रहलाद यादव, उप निरीक्षक अमिताभ खाण्डेकर ,सहा. उप निरीक्षक दिनेश पटेल, प्रआर 227 पन्ना देहारी, व उप निरीक्षक शाशिभूषण पटेल (सायबर सेल प्रभारी) प्रधान आरक्षक अजय बघेल आरक्षक सन्तोष कोडोपी सायबर टीम का विशेष योगदान रहा।