पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में आज हावड़ा में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शामिल हुए. इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल पहुंचे हुए हैं. गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज हावड़ा में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक हुई. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद के तहत पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा राज्य शामिल हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बैठक में शामिल नहीं हुए. उनकी जगह डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और साथ में वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी बैठक में शामिल हुए.
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा के प्रतिनिधि पहुंचे हुए हैं. इसमें पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ओडिशा के कैबिनेट मंत्री प्रदीप अमात और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव साथ में विजय कुमार चौधरी शामिल हुए. यह बैठक सुबह 11 बजे शुरू हो गई थी. बैठक में सुरक्षा मामलों के साथ- साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी.
इस बार पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में सुरक्षा, अंतरराज्यीय व्यापार, भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी और ‘कनेक्टिविटी’ के मुद्दों पर चर्चा होगी. वहीं, बता दें कि राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 15-22 के तहत वर्ष 1957 में पाँच आंचलिक परिषदों की स्थापना की गई थी. केंद्रीय गृहमंत्री इन पाँचों आंचलिक परिषदों के अध्यक्ष और मेजबान राज्य का मुख्यमंत्री इसका उपाध्यक्ष होता है, जिसे हर साल बारी-बारी (रोटेशन) से चुना जाता है. वहीं, क्षेत्रीय परिषद की बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा की जाती है.
1. आर्थिक एवं सामाजिक आयोजना के क्षेत्र में सामान्य हित का कोई मामला
2. सीमा विवादों, भाषायी अल्पसंख्यकों अथवा अन्तर-राज्यीय परिवहन से संबंधित कोई मामला
3. राज्यव पुनर्गठन अधिनियम के अंतर्गत राज्यों के पुनर्गठन से संबंधित अथवा उसके संबंध में उठने वाला कोई मामला.