खेलदेश

IND vs BAN : कल से शुरू होगी भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज, जानिए कब और कहां देख सकेंगे लाइव मुकाबला

Ind vs Ban 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत 14 दिसंबर से होने वाली है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला चटोग्राम में खेला जाएगा। भारत के लिए इस मुकाबले से पहले बड़ा झटका यह होगा कि टीम को नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बिना पहले टेस्ट में उतरना होगा। दरअसल, रोहित चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। रोहित की अनुपस्थिति में टीम की कमान केएल राहुल संभालते हुए नजर आएंगे। ऐसे में जानिए भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच कब, कहां और कैसे देख सकते हैं..

कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच बुधवार, 14 दिसंबर से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच चटग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा।

कहां देख सकते हैं लाइव
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 09:30 बजे से शुरू होगा। मैच का प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. मैच SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 14 से 18 दिसंबर के बीच चटगांव में खेला जाएगा। वहीं दूसरा और अंतिम टेस्ट 22 से 26 दिसंबर के बीच ढाका मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि इन्हीं स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज के मैच खेले गए थे, जिसमें भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।

टेस्ट सीरीज के लिए भारत और बांग्लादेश का स्कॉवड

भारत – लोकेश राहुल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल, विराट कोहली, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), श्रीकर भारत (विकेट कीपर), जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव।

बांग्लादेश- शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल होसैन, मोमिनुल हक़, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दस, नुरुल हसन, मेहदी हसन, ताइजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद, इबादत होसैन, शरीफुल इस्माल, जाकिर हसन, महमूदुल हसन, रजौर रहमान, अनामुल हक़।

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!