रायपुर I शुक्रवार को आईपीएल ऑक्शन 2023 का आयोजन किया गया. इस ऑक्शन में इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन सबसे महंगे बिक. सैम कर्रन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रूपए में खरीदा. दरअसल, सैम कर्रन के लिए पंजाब किंग्स के अलावा मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमें बोली लगा रही थीं, लेकिन पंजाबि किंग्स ने बाजी मारी. सैम कर्रन इससे पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं. आज हम नजर डालेंगे 3 कारणों पर, जिस वजह से सैम कर्रन को ऑक्शन में भारी-भरकम राशि मिली.
सैम कर्रन बेहतरीन ऑलराउंडर माने जाते हैं.
यह खिलाड़ी में अच्छी गेंदबाजी के अलावा शानदार गेंदबाजी करने की काबिलियत है.
सैम कर्रन पारवप्ले ओवर के अलावा डेथ ओवर में गेंदबाजी कर सकते हैं. इस वजह से पंजाब किंग्स ने सैम कर्रन पर 18.50 करोड़ रूपए खर्च करने से परहेज नहीं किया.
सैम कर्रन की मौजूदा फॉर्म
सैम कर्रन का मौजूदा फॉर्म शानदार है. इस खिलाड़ी ने पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप बेहतरीन प्रदर्शन किया था. खासकर, पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में शानदार गेंदबाजी की थी. पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में सैम कर्रन ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया. बहरहाल, आईपीएल ऑक्शन में सैम कर्रन के मौजूदा फॉर्म ने पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों का ध्यान खींचा.
सैम कर्रन की उम्र
दरअसल, इंग्लैंड का यह ऑलराउंडर काफी युवा है. यह खिलाड़ी आगामी कई सालों तक क्रिकेट मैदान पर दिखेगा. आईपीएल टीमें ऐसे खिलाड़ियों को ज्यादा तरजीह देती है जो कई सालों तक टीम के साथ जुड़े रहे. बहरहारल, सैम कर्रन की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा उम्र के पंजाब किंग्स ने इतना बड़ा दांव खेला. हालांकि, यह तो वक्त ही बताएगा कि क्या सैम कर्रन अपने प्रदर्शन से पंजाब किंग्स के फैसले को सही साबित कर पाते हैं या नहीं.