देश

नवम्बर माह में क्रेडिट कार्ड यूजर्स की संख्या में हुआ 20 फीसदी जबरदस्त इजाफा

रायपुर I  बदलते वक्त के साथ ही क्रेडिट कार्ड यूजर्स (Credit Card Users) की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. आजकल लोग कैश ट्रांजैक्शन (Cash Transactions) करने के बजाय डिजिटल या क्रेडिट कार्ड (Credit Card) यूज करना ज्यादा पसंद करते हैं. इसका असर भी अब दिखने लगा है. हाल ही में रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से यह पता चला है कि लगातार दूसरे महीने में एक्टिव क्रेडिट कार्ड यूजर्स की संख्या में इजाफा हुआ है.

इन बैंकों ने नवंबर के महीने में बेचे सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड-

HDFC BANK

ICICI BANK

 

ऐसे में नवंबर के महीने में क्रेडिट कार्ड यूजर्स की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि साल दर साल आंकड़ों की बात करें तो नवंबर के महीने में एक्टिव क्रेडिट कार्ड यूजर्स की संख्या में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है और यह बढ़कर 806.65 लाख तक पहुंच गया है. वहीं पिछले महीने की बात करें तो अक्टूबर के महीने में भी क्रेडिट कार्ड यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.

लोगों ने क्रेडिट कार्ड से कम पैसे किए खर्च

ध्यान देने वाली बात ये है कि भले ही नवंबर के महीने में क्रेडिट कार्ड यूजर्स की कुल संख्या में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है, लेकिन क्रेडिट कार्ड के जरिए खर्च किए जाने वाली राशि में अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में कमी देखी गई है. नवंबर के महीने में लोगों ने अक्टूबर के मुकाबले 12.4 फीसदी कम पैसे खर्च किए हैं. अक्टूबर में भारत में क्रेडिट कार्ड होल्डर ने 1.29 लाख करोड़ रुपये खर्च किए थे जो अब घटकर केवल 1.15 लाख करोड़ पर पहुंच गया है.

आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक जहां अक्टूबर के महीने में जहां एक क्रेडिट कार्ड यूजर्स ने 5,050 रुपये खर्च किए थे, वह अब नवंबर के महीने में घटकर केवल 4,884 रुपये रह गया है. Macquire Research ने इस रिपोर्ट पर कहा कि अक्टूबर के महीने में भारत में फेस्टिव सीजन चल रहा था. ऐसे में लोगों ने जम कर क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग की थी.

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!